Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 10:48
वाशिंगटन. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर रुख़ करने वाले उनका यूएआरएस सेटेलाइट अमरीका के पश्चिमी तट पर प्रशांत महासागर में गिरा है.
अगर नासा का दावा सही है तो ये सेटेलाइट ज़मीन पर गिरने के बजाय समु्द्र की तह में दफन हो गया है.
नासा के चीफ़ साइंटिस्ट निक जॉनसन ने पत्रकारों को बताया, ‘अब तक किसी ने ये नहीं कहा है कि उसने सेटेलाइट के मलबे को देखा है. हम ऐसी ख़बरों के लिए अपनी आंख और कान खुले रखेंगे. अगर कोई ऐसा दावा करता है तो हम उसकी पुष्टि करने का प्रयास करेंगे.’
माना जा रहा है कि बीस साल पुराने छह टन के इस सेटेलाइट का अधिकतर हिस्सा पृथ्वी से टकराते वक्त जल चुका होगा लेकिन फिर एक अनुमान के अनुसार करीब पांच सौ किलोग्राम मलबा तो जमीन से टकराते समय बच ही गया होगा.
गौरतलब है कि साल 1967 की आउटर स्पेस ट्रिटी के अनुसार ऐसे किसी भी मलबे पर अमरीकी सरकार का हक होता है और अगर सरकार चाहे तो वो उसे अपने कब्ज़े में ले सकती है.
(एजेंसी).
First Published: Monday, September 26, 2011, 16:51