Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 05:58
ब्रानसन (अमेरिका) : अमेरिका में इलिनोइस और कानसास कस्बों के बीच मिडवेस्ट में एक शक्तिशाली तूफान से कम से कम 9 लोग मारे गए। स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे से ठीक पहले आए तूफान के कारण शहर के होटलों के छत उड़ गए।
शहर के संगीत थियेटर को भारी क्षति पहुंची तथा सड़कों को नुकसान हुआ। इलिनोइस कस्बे में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि मिसूरी में एक व्यक्ति मारा गया। अन्य इलाकों से दो अन्य के मारे जाने की सूचना है। तूफान से 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कानसास कस्बे में भी काफी नुकसान पहुंचा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 11:28