अमेरिका के लिए अलकायदा अभी भी खतरा : पनेटा

अमेरिका के लिए अलकायदा अभी भी खतरा : पनेटा

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने आज कहा कि आतंकवादी संगठन अलकायदा अभी भी उस सबसे बड़े खतरे का प्रतिनिधित्व करता है जिसका सामना देश पूरे विश्व में करता है। पनेटा ने सीएनएन से कहा, ‘हमने देश पर 11 सितम्बर जैसा हमला करने के लिए जरूरी कमान, नियंत्रण एवं योजना बनाने की उनकी क्षमता काफी कमजोर कर दी है। इसके बावजूद वह हमारे देश के लिए खतरा बना हुआ है। मेरा मानना है कि वह सबसे बड़े खतरे का प्रतिनिधित्व करता है जिसका हमारा देश विश्व में सामना करता है।’

अफगानिस्तान में अपनी अघोषित यात्रा समाप्त करने वाले पनेटा ने कहा कि अमेरिका अलकायदा और उसके नेटवर्क को निशाना बनाना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें अलकायदा का पीछा करना जारी रखना होगा चाहे वह कहीं भी क्यों नहीं हो। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें छिपने के लिए कोई स्थान नहीं मिले। ऐसा इसलिए कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अलकायदा का मुख्य उद्देश्य अमेरिका पर हमला करना है हम ऐसा दोबारा नहीं होने देंगे। यदि हम उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहते हैं तो हमें उनका यमन, सोमालिया और जरूरी होने पर माली में भी पीछा करना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 12:10

comments powered by Disqus