अमेरिका के शीर्ष सेना प्रमुख बने रहेंगे डेम्पसी

अमेरिका के शीर्ष सेना प्रमुख बने रहेंगे डेम्पसी

वाशिंगटन : जनरल मार्टी डेम्पसी अमेरिका के शीर्ष सेना प्रमुख पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए भी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओबामा ने एक बयान में कहा है कि वह एडमिरल सैंडी विनफेल्ड को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के उपाध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल के लिए नामित करेंगे।

राष्ट्रपति ने दोनों अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा, `ये दोनों बेहतरीन अधिकारी हैं, जो पिछले दो साल में देश की सेना और अपने परिवारों का विशिष्टता, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी के साथ नेतृत्व किया और मेरा तथा अमेरिकी जनता का विश्वास बनाए रखा।` ओबामा ने कहा, `मुझे भरोसा है कि उनके दूरदर्शी, समर्पित और अथक नेतृत्व की वजह से ही हमारा देश आज अधिक सुरक्षित है।` उन्होंने सीनेट से अपने नामांकन को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 13:03

comments powered by Disqus