Last Updated: Friday, July 20, 2012, 23:02

वाशिंगटन: अमेरिका के डेनवर शहर में एक सिनेमाघर में शुक्रवार को गैस नकाब पहने एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ की गई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 घायल हो गए। सिनेमाघर में बैटमैन श्रृंखला की फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' का प्रदर्शन हो रहा था। संदिग्ध हमलावर की उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने निचले डेनवर से करीब 16 किलोमीटर दूर उत्तरी ऑरोड़ा में हमलावर से सम्बंधित एक अपार्टमेंट को खाली करा लिया है। अपार्टमेंट की तलाशी भी ली गई।
घटना डेनवर के पास ऑरोड़ा मॉल स्थित सेंचुरी थियेटर की है, जहां हमहलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी करने के साथ-साथ धुआं या आंसू गैस के बम का विस्फोट भी किया। 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों और घायल होने वालों में अधिक थियेटर संख्या नौ में थे।
पुलिस प्रमुख डैन ओट्स के अनुसार, इस मामले में किसी दूसरे संदिग्ध के होने के बारे में सबूत नहीं हैं, लेकिन हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपने आवास पर छिपाकर रखे गए कुछ विस्फोटकों के बारे में बताया है। घटना के पीछे उद्देश्य के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।
'सीबीएस' के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 12.30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा के अधिकार मौके पर पहुंच गए।
अमेरिका के गृह सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनैन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को घटना की जानकारी दे दी है। ओबामा ने इसे 'हैरान करने वाला तथा दुखद' करार दिया है।
अमेरिकी की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने गोलीबारी की घटना का सम्बंध आतंकवाद से होने से इंकार किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 23:02