Last Updated: Friday, July 13, 2012, 10:19
बगदाद : व्हाइट हाउस इराक से वर्ष 2007 में पांच अमेरिकी सैनिकों की हत्या की साजिश रचने के आरोपी हिजबुल्ला कमांडर अली मूसा दाकदुक को उसे सौंपने को कहने वाला है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एंटोनी जे. ब्लिकेन ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका जब तक कानूनी तौर पर संभव हो, अली को हिरासत में रखना चाहेगा। गौरतलब है कि अली को इराक की दो अदालतों ने बेकसूर करार दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 10:19