`अमेरिका को चीन की सैन्य वृद्धि पर नजर रखने की जरूरत`

`अमेरिका को चीन की सैन्य वृद्धि पर नजर रखने की जरूरत`

`अमेरिका को चीन की सैन्य वृद्धि पर नजर रखने की जरूरत`वाशिंगटन : चीन की सैन्य ताकत और रक्षा बजट में बढ़ोतरी की आशंकाओं के बीच एक अमेरिकी शीर्ष कमांडर ने कहा है कि अमेरिका को चीनी सेना में वृद्धि पर ‘बहुत सावधानी’ से नज़र रखने के साथ यह भी देखने की जरूरत है कि यह सेना क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल में कैसे समाहित होती है।

अमेरिकी पेसिफिक कमांड के कमांडर (पीएसीओएम) एडमिरल सैम्युल लॉकलियर ने कांग्रेस की बैठक में सांसदों से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इस बात पर कड़ी नज़र रखनी होगी कि चीन की सेना में किस तरह वृद्धि होती है, वह उस सेना का क्या करता है और उसकी सेना सुरक्षा माहौल में कैसे समाहित होती है।’’ लॉकलियर ने कहा कि एशिया- प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के पुन: संतुलन का एक पहलू यह सुनिश्चित करना है कि वहां भविष्य के लिए ‘उचित बल मिश्रण ’ हो ताकि अमेरिका अपने नागरिकों और सहयोगियों को यह भरोसा दिला सके कि उनके हित वहां सुरक्षित हैं।

लॉकलियर ने सीनेटर लिंडसे ग्राहम के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ चीन इस समय न तो हमारा मित्र है और न ही शत्रु। ’’ ग्राहम ने आरोप लगाया कि चीन का व्यवहार केवल उकसाने वाला ही नहीं अपितु ‘घृणित’ भी है। ग्राहम ने कहा, ‘‘ वे अमेरिकी बौद्धिक सम्पदा को चुरा रहे हैं। वे साइबरस्पेस के जरिए हर रोज़ हम पर हमला कर रहे हैं। वे दुनिया की सबसे खतरनाक शासन पद्धतियों में से एक को समर्थन दे रहे हैं जो हमारे हितों के लिए प्रत्यक्ष खतरा है।’’

उन्होंने पीएसीओएम कमांडर से कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि आप चीन को यह बताएं कि उनके व्यवहार से यहां कांग्रेस में हताशा बढ़ रही है। हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हिस्से के तौर पर चीन अधिक परिपक्व तरीके से व्यवहार करे। ’’ इस बीच सीनेटर जेम्स इनहोफे ने चीन के बढ़ते रक्षा बजट पर चिंता जताते हुए कहा कि उसका रक्षा बजट 2013 में 10.7 प्रतिशत बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में चीन के रक्षा बजट में 300 प्रतिशत की बढोतरी हुई जबकि अमेरिका ने अपने रक्षा बजट में 30 प्रतिशत की कटौती की।

सीनेटर कार्ल लेविन ने कहा कि सेना में वृद्धि और सैन्य ताकत के आधुनिकीकरण के साथ चीन का क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है जिसने रक्षा विभाग का ध्यान अपनी ओर खींचा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:10

comments powered by Disqus