अमेरिका को टक्कर देने को ईरान तैयार - Zee News हिंदी

अमेरिका को टक्कर देने को ईरान तैयार



दुबई : ईरान के परमाणु इरादे को लेकर फारस की खाड़ी में टकराव की प्रबल आशंका के बीच ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके देश को परमाणु बम की जरूरत नहीं है। ईरान की प्रेस टीवी के अनुसार अहमदीनेजाद ने कहा कि यदि अमेरिका ईरानी राष्ट्र से टकराता है तो उसे अपने इस कदम पर तेहरान के मुंहतोड़ जवाब से निश्चित रूप से पछताना पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ कदम उठाने वाले किसी (भी देश) को पछताना ही पड़ता है। संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया है। इसके बाद इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सदस्यों के बीच वितरित की जाने वाली है।

 

अहमदीनेजाद ने चेतावनी दी कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ किसी भी आरोप को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका दंभ के साथ ईरान पर परमाणु बम बनाने का आरोप लगाता है लेकिन उसके पास ही 5000 से अधिक परमाणु आयुध हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 21:13

comments powered by Disqus