अमेरिका को मालदीव में सुधार की उम्मीद - Zee News हिंदी

अमेरिका को मालदीव में सुधार की उम्मीद

वॉशिंगटन: मालदीव में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और वहां की संसद का सत्र शुरू करने में बाधा आने पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस महाद्वीपीय देश के विभिन्न दल अपने मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से हल करेंगे।

 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा ‘इस तथ्य का हम एक बार फिर स्वागत करते हैं कि सभी पक्ष नयी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में बातचीत से राजनीतिक गतिरोध दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। हम सभी पक्षों को अहिंसा का रास्ता अपनाने और वर्तमान में जारी वार्ता का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’

 

मालदीव के एक समाचार चैनल टीवी मालदीव को दिए साक्षात्कार में दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक साथ आएंगे।

 

विदेश मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्षात्कार के अंशों के अनुसार, उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि सभी पक्ष एक साथ आएंगे और कठिन मुद्दों के हल का प्रयास करेंगे।’ उन्होंने सभी दलों से आवश्यक सुधार तत्काल लागू करने की मांग की और कहा कि प्राथमिकताओं के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करना देश के हित में है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी तरह वहां के हालात जटिल न करने पाए, इसके लिए प्रयास करने चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 09:35

comments powered by Disqus