अमेरिका: गुरुद्वारे में फायरिंग, 7 श्रद्धालुओं की मौत, हमलावर मारा गया

अमेरिका: गुरुद्वारे में फायरिंग, हमलावर समेत 7 मरे

अमेरिका: गुरुद्वारे में फायरिंग, हमलावर समेत 7 मरेज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

न्यूयार्क: अमेरिका के विस्कोंसिन स्थित एक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी में 7 लोग मारे गए और कम से कम एक हमलावर बंदूकधारी भी मारा गया। इस वारदात में शामिल एक हमलावर भी मारा गया है। हमले के पीछे साजिश का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जाता है कि कम से कम एक बंदूकधारी ने गुरुद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना पर दुख जताया है। देश में एसजीपीसी ने भी इस वारदात का कड़ा विरोध किया है।

ग्रीनफील्ड पुलिस प्रमुख ब्रैडली वेंटलांट ने बताया कि चार लोग गुरुद्वारे के भीतर गोलबारी में मारे गए, जबकि बंदूकधारी सहित तीन लोग बाहर मारे गए । पीड़ितों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है ।

विभिन्न अल्पसंख्यक समूहों ने घटना की निन्दा करते हुए इसे निर्दोष श्रद्धालुओं का बर्बर कत्लेआम करार दिया है ।

इंडियन माइनोरिटीज एडवोकेसी नेटवर्क और मुस्लिम पीस कोलिशन, यूएसए ने इस जघन्य हमले की निन्दा की है और मुसलमानों से आग्रह किया है कि वे पीड़ितों के लिए रमजान के पवित्र महीने में विशेष प्रार्थना करें ।

निरूपमा राव ने कहा कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा घटना को लेकर उनके संपर्क में हैं । उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें घटनाक्रम के बारे में सूचित किया है । यह अत्यंत दुखद घटना है । मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं ।’


First Published: Monday, August 6, 2012, 10:09

comments powered by Disqus