Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 11:33
वाशिंगटन : अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) यहां सिखों, हिंदुओं और अरब के लोगों के खिलाफ होने वाले घृणा अपराधों पर औपचारिक रूप से निगरानी रखना आरंभ करेगी।
अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यकों को घृणा अपराध की घटनाओं का सामना करना पड़ा है। इन समुदायों की लंबे समय से यही मांग थी कि एफबीआई ऐसे मामलों की निगरानी करे।
सामाजिक संगठनों और सांसदों की ओर से बीते कुछ वषरें से बनाए जा रहे दबाव के चलते एफबीआई सलाहकार नीति बोर्ड ने सिखों, हिंदुओं और अरब मूल के अमेरिकियों के खिलाफ होने वाले घृणा अपराधों पर निगरानी करने की सिफारिश की। बोर्ड की बैठक में एफबीआई की ‘हेट क्राइम इंसीडेंट रिपोर्ट फॉर्म्स’ को उन्नत करने की सिफारिश भी की गई है। यह अमेरिका में हुए घृणा अपराधों का दस्तावेजी ब्यौरा तैयार करने की प्राथमिक व्यवस्था है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 11:33