अमेरिका तुरंत खाली करे एयरबेस: पाक - Zee News हिंदी

अमेरिका तुरंत खाली करे एयरबेस: पाक



 

इस्लामाबाद : राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शमसी सैनिक अड्डे को खाली करने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान सरकार की ओर से दी गई 15 दिन की समयसीमा को बढ़ाने का आग्रह ठुकरा दिया है। एक तरह से पाकिस्‍तान ने अमेरिका को संदेश दे दिया कि वह एयरबेस को तुरंत खाली कर दे। समझा जाता है इसका इस्तेमाल सीआईए परिचालित ड्रोनों के लिए किया जाता है।

 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद ने जरदारी से यह अनुरोध किया। यूएई पाकिस्तान से लीज के आधार पर 1992 से बलूचिस्तान प्रांत में स्थित इस सैन्य अड्डे को नियंत्रित करता रहा है। समझा जाता है कि 9/11 के आतंकी हमले के बाद यूएई ने ड्रोन के उड़ान के लिए अमेरिका को इसका इस्तेमाल करने की इजाजत दी।

 

शेख अब्दुल्ला सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे और जरदारी एवं सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कियानी से मिले । उनकी यह यात्रा निर्धारित नहीं थी। उनकी यह यात्रा अफगानिस्तान से सीमा पार दो चौकियों पर किए गए नाटो के हमले के दो दिन बाद हुई जिसमें दो दर्जन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए । शेख अब्दुल्ला की मुलाकातों के बारे में राष्ट्रपति भवन तथा सेना की ओर से जारी अधिकृत बयानों में शमसी अड्डे का कोई जिक्र हालांकि नहीं किया गया ।

 

डान अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि जरदारी और कियानी से मुलाकात में अब्दुल्ला ने अनुरोध किया कि सैन्य ठिकाने को खाली कराने के लिए कड़ा रुख न अपनाया जाए। अखबार ने अपने सूत्र के हवाले से कहा कि जरदारी ने अब्दुल्ला से कहा कि अड्डे को अमेरिका से खाली कराने के लिए कैबिनेट की रक्षा समिति के फैसलों का पालन करेगी।

 

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 300 किलोमीटर दूर स्थित इस सैन्य अड्डे का इस्तेमाल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कबिलाई इलाकों में अमेरिकी ड्रोन के हमले के लिए किया जाता है। इससे पहले ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जून में अमेरिका से इसे खाली करने को कहा था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 14:41

comments powered by Disqus