`अमेरिका देगा हक्कानी नेटवर्क को आतंकी संगठन करार`

`अमेरिका देगा हक्कानी नेटवर्क को आतंकी संगठन करार`

न्यूयॉर्क : अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क को आतंकी संगठन का दर्जा देने का फैसला किया है ।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस अहम कदम से इस्लामाबाद पर इस संगठन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने और उसके साथ अपने संबंधों को खत्म करने का दबाव बढ़ेगा ।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि फैसले की घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है ।

नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने अखबार को बताया, ‘‘ यह दिखाता है कि हम उन्हें :हक्कानियों को: कुचलने के लिए सब कुछ कर रहे हैं । ’’ एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी संगठन का दर्जा देना हक्कानियों से निपटने की हमारी प्रतिबद्धता का बेहद मजबूत संकेत है ।

कांग्रेस की समयसीमा के नजदीक आने के साथ ही इस मुद्दे पर कदम उठाने के लिए ओबामा सरकार पर दबाव बढता जा रहा था और इस विकल्प पर वे पिछले दो साल से विचार कर रहे थे ।

कांग्रेस ने एक विधेयक पर मंजूरी दी जिसपर 10 अगस्त को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दस्तखत कर कानून का रूप दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 18:00

comments powered by Disqus