अमेरिका ने जब्त की 1.15 करोड़ डॉलर की पिकासो की पेंटिंग

अमेरिका ने जब्त की 1.15 करोड़ डॉलर की पिकासो की पेंटिंग

वाशिंगटन : अमेरिका ने इतालवी सरकार के अनुरोध के बाद पाब्लो पिकासो की ‘कॉमपोटियर एट टास’ या ‘फ्रूट बाउल एंड कप’ शीषर्क वाली पेंटिंग को देश से बाहर ले जाने से रोक दिया है। इस पेंटिंग की कीमत 1.15 करोड़ डॉलर आंकी गई है। गैब्रिएला अमाती के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच और मुकदमे के सिलसिले में इटली सरकार के आधिकारिक अनुरोध पर कल यह आदेश दिया गया।

अमाती और उनके दिवंगत पति एंजेलो माज पर मिलान में इतालवी लोक अभियोजक कार्यालय ने इतालवी कानून के तहत घपला और धोखाधड़ी से दिवालिएपन के अपराध का आरोप लगाया है और इतालवी अभियोजकों ने आपराधिक कार्यवाही के सिलसिले में पिकासो की पेंटिंग के बाहर ले जाने पर रोक के लिए यह आदेश लिया है।

कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल मैथिली रमन ने कहा, पिकासो की इस पेंटिंग को बाहर ले जाने से रोकना न्याय विभाग की दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ करीबी भागीदारी का एक और उदाहरण है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 12:18

comments powered by Disqus