Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 16:00

वाशिंगटन : अमेरिका ने एक हफ्ते में तीसरी बार ईरान पर नया प्रतिबंध लगा कर उसकी मुद्रा और ऑटोमोबाइल उद्योग को निशाना बनाया है। गौरतलब है कि अमेरिका परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए ईरान पर दबाव डाल रहा है।
यह पहला मौका है जब अमेरिका ने सीधे तौर पर ईरानी मुद्रा को निशाना बनाया है क्योंकि प्रतिबंधों के तहत उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाना भी शामिल है जो रियाल में लेन देन को बढ़ावा देंगे या ईरान के बाहर इस मुद्रा को बड़ी मात्रा को रखेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह नया आदेश जारी किया है। पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान में पेट्रोरासायनिक उद्योग की कंपनियों को काली सूची में डाल दिया था और 50 से अधिक ईरानी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल बताया कि इस नयी कार्रवाई के तहत ईरान की मुद्रा रियाल को निशाना बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 13:40