अमेरिका ने पाक के आतंकवादी नेता को काली सूची में डाला। Bahawal Khan

अमेरिका ने पाक के आतंकवादी नेता को काली सूची में डाला

अमेरिका ने पाक के आतंकवादी नेता को काली सूची में डालावॉशिंगटन : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में शामिल रहने की वजह से अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकवादी नेता बहावल खान पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से वैश्विक आतंकवादी करार दिया जा चुका खान मुल्ला नाजिर ग्रुप का नेता है जो पाकिस्तान के वजीरिस्तान कबायली इलाके में ठिकाना बनाए हुए है।

विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खान को वैश्विक आतंकवादी का दर्जा दिए जाने से अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली उसकी सभी संपत्तियां या जिन संपत्तियों में उसका कोई हित हो, उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा और अमेरिकी नागरिक उससे किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 10:29

comments powered by Disqus