Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 10:44
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधो को देखते हुए गुप्त हवाई अभियानों को ‘स्थगित कर दिया’ है जिसके जरिए वह पाकिस्तान के कबायली एजेंसी में अलकायदा और तालिबान के सदस्यों को निशाना बनाता है।
द लांग वार जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन इस्तेमाल के सीआईए के कार्यक्रम में शामिल कई अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि हमले को इस आशंका से स्थगित कर दिया गया है कि इस समय एक भी हमला संबंधों को और ज्यादा खराब कर देगा। लेकिन जर्नल ने कहा कि यदि प्रमुख आतंकवादी नेताओं और ठिकानों का सटीक पता चलता है तो हमला करने पर विचार किया जाएगा।
खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘यदि कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य या आतंकवादी का पता चलता है तो हम तुरंत हमला कर सकते हैं लेकिन इस समय तनाव के बढ़ने को लेकर झिझक है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 16:15