अमेरिका ने मदद को भरोसा दिया: एजाज - Zee News हिंदी

अमेरिका ने मदद को भरोसा दिया: एजाज



इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने कहा है कि उनके प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे के समय अमेरिका ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है।

 

एजाज मेमोगेट माले की जांच कर रहे एक न्यायिक आयोग के समक्ष बयान देने पाकिस्तान पहुंचेंगे। एजाज ने लंदन में पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज को बताया, ‘कुछ दिनों पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेरी अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। अमेरिकी सरकार मुझे वैसे ही मदद मुहैया कराएगी जैसा वह अपने सभी नागरिकों को कराती है।’

 

लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग ने गुरुवार को एजाज के लिए वीजा कर दिया। इस विवादास्पद कारोबारी ने यह बताने से इंकार कर दिया कि वह कब पाकिस्तान का दौरा करेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि उन्हें रोजाना पाकिस्तानी अधिकारियों से धमकी मिल रही है। अपने इस दावे के पक्ष में उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया।

 

एजाज ने कहा, ‘अमेरिकी अधिकारियों ने अपना आधिकारिक रूख स्पष्ट किया है और मैंने उन्हें पाकिस्तान जाने के कारण बताएं हैं। वे समझते हैं कि यह एक बड़ा मामला है और उनका यह भी मानना है कि मैं एक हाई प्रोफाइल अमेरिकी नागरिक हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:28

comments powered by Disqus