अमेरिका ने शुरू की `बर्बरतापूर्ण` वीडियो की जांच

अमेरिका ने शुरू की `बर्बरतापूर्ण` वीडियो की जांच


वाशिंगटन : अमेरिका ने उस बर्बरतापूर्ण वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जिसमें फिलाडेल्फिया पुलिस की वर्दी पहने एक अधिकारी को महिला के चेहरे पर मारते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो इस सप्ताह आठ लाख से अधिक लोगों ने देखी। फिलाडेल्फिया पुलिस विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रे एवर्स ने बताया कि आंतरिक मामलों का विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट जोनाथन जोसी के रूप में की है, जो बीते 19 वर्षों से पुलिस बल से जुड़े हुए हैं। घटना रविवार की परेड के बाद की है, जब अधिकारियों ने आयोजन स्थल के पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अधिकारियों पर तरल पदार्थ फेंके, जिसके बाद जोसी महिला से उलझ पड़े, जो इन सबमें शामिल हो सकती है।

वीडियो में जोसी को महिला के चेहरे पर मारते दिखाया गया है और कुछ ही देर में उसके मुंह से खून निकलने लगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 13:02

comments powered by Disqus