Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 21:45
वाशिंगटन : सीरिया के हाउला शहर में नरसंहार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आज अमेरिका ने शीर्ष सीरियाई राजनयिक को यहां से निष्कासित कर दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, हाउला के गांव में 25 मई को हुए नरसंहार के जवाब में अमेरिका ने यहां सीरिया के शीर्ष राजनयिक जुहैर जब्बार को सूचित कर दिया कि उन्हें निष्कासित किया जा रहा है।
सीरियाई राजनयिक से 72 घंटे के भीतर देश छोड़ देने के लिए कहा गया है। विक्टोरिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी के साथ समन्वय में यह कदम उठाया गया है।
विक्टोरिया ने कहा, अमेरिका के पर्यवेक्षकों ने इसकी पुष्टि की है कि हाउला में 90 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें कम से कम 30 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी उम्र 10 साल से भी कम थी। सीरिया के होउला शहर के निकट एक गांव में हुए इस नरसंहार में 108 लोग मारे गए थे। इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:45