`अमेरिका-पाक संबंधों पर संकट का साया नहीं`

`अमेरिका-पाक संबंधों पर संकट का साया नहीं`

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों पर अब संकट का साया नहीं है क्योंकि पिछले एक साल में दोनों देशों ने संबंधों के तनाव से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने मंगलवार को कहा कि जैसा कि साफ है और आप कल्पना कर सकते हैं, हमारे बीच कुछ मुश्किल मुद्दे थे लेकिन मुझे लगता कि हम अब ऐसे बिंदु पर हैं जहां संबंधों पर संकट नहीं मंडरा रहा। उन्होंने कहा कि उन मुद्दों पर पाकिस्तानियों के साथ हमारा सघन तौर पर काम जारी है और हम यह जारी रखेंगे।

एशिया सोसाइटी में एशिया के प्रति अमेरिकी नीति पर एक संबोधन में डोनिलोन ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्तान से हमारी अहम साझेदारी रही है। और वास्तव में आतंक के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान को हजारों जानें गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चरमपंथी तत्वों के खिलाफ अमेरिकी प्रयास में पाकिस्तान एक अहम साझेदार रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 10:46

comments powered by Disqus