अमेरिका: बतौर संघीय जज भारतीय नामित

अमेरिका: बतौर संघीय जज भारतीय नामित

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी श्रीकांत श्रीनिवासन सहित 33 संघीय न्यायधीशों को अमेरिका की अपीलीय अदालत के लिए फिर से नामित किया है। श्रीनिवासन डिस्ट्रिक ऑफ कोलंबिया सर्किट की अपीलीय अदालत के लिए पुनर्नामांकित होने वाले एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं।

ओबामा ने कहा कि आज मैंने 33 बेहद योग्य उम्मीदवारों को संघीय पीठ के लिए पुनर्नामांकित किया है। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके नाम की पुष्टि सीनेट के स्थगित होने से पहले हो सकती है और होनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि इनमें से कई छह महीने से अधिक समय से मतदान का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि उन्हें पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। मैं सेवाएं देने की उनकी इच्छा के लिए उनका आभारी हूं और मुझे विश्वास है कि वे कानून के संदर्भ में निष्पक्षता और अखंडता को जारी रखेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं सीनेट से आग्रह करता हूं कि नामांकित उम्मीदवारों के नामों पर बिना विलंब के विचार किया जाए और उनकी पुष्टि की जाए ताकि सभी अमेरिकियों को समान एवं समय से न्याय मिल सके। श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ और उनकी परवरिश कनसास के लॉरेंस में हुई। उन्होंने 1989 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए किया और फिर 1995 में स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की।
उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। श्रीनिवासन ने अपने कानून से जुड़े करियर की शुरुआत 1995-96 में न्यायाधीश जे हार्वी विकिन्सन के यहां बतौर कानूनी कलर्क की थी। कई स्थानों पर सेवाएं देने वाले श्रीनिवासन को कई सम्मान भी दिए गए। पिछले साल जून में ओबामा ने उन्हें डिस्ट्रिक ऑफ कोलंबिया सर्किट की अपीलीय अदालत के लिए नामांकित किया था।

First Published: Friday, January 4, 2013, 11:29

comments powered by Disqus