अमेरिका बना रहेगा ट्रिपल ए देश : ओबामा - Zee News हिंदी

अमेरिका बना रहेगा ट्रिपल ए देश : ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में ऐतिहासिक गिरावट आने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका हमेशा ‘ट्रिपल ए’ देश बना रहेगा. ओबामा ने कहा कि देश का वित्तीय संकट ‘सुलझाया’ जा सकता है, बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा देश की क्रेडिट रेटिंग एएए से घटा कर एए प्लस किए जाने के बाद ओबामा ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है. ओबामा ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए ‘आने वाले हफ्तों’ में वह स्वयं प्रस्ताव पेश करेंगे. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से कहा कि वह सबसे धनी अमेरिकी नागरिकों पर कर बढ़ाने की प्रक्रिया को स्वीकार करे.

दूसरी तरफ, वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, ‘ बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इसके नीचे कुछ चुनौतियां काफी समय से बनी हुई हैं. हमारे समक्ष एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिससे हमारे बच्चे विफल हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम इसे दूर नहीं करते तो हम चीन या भारत या ब्राजील से मुकाबला नहीं कर पायेंगे, जिनमें इस विषय में काफी भूख है और जो यह समझते हैं कि जिस देश के पास बेहतर और दक्ष मानव संसाधन होगा, वह देश आर्थिक रूप से सफल होगा।’ ओबामा ने कहा कि उनके प्रशासन की ओर से उठाये गए कदमों के कारण पिछले 17 महीने में निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ी है.

 

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 10:22

comments powered by Disqus