Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 10:38
वाशिंगटन : कहते हैं कि ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की 84 साल की एक महिला पर पूरी तरह फिट बैठती है। इस महिला ने 59.05 करोड़ डॉलर का जैकपॉट जीता है।
टाम्पा में फ्लोरिडा लॉटरी सेकेट्ररी सिंथिया ओकोनेल ने संवाददाताओं को बताया कि ग्लोरिया मैकेंजी नामक इस महिला ने 30 साल की अवधि में पूरी रकम लेने की बजाय एक ही बार में 37.09 करोड़ डॉलर की राशि लेने का फैसला किया।
अधिकारियों का कहना है कि टाम्पा शहर से 48 किलोमीटर उत्तर पूर्व मे स्थित जेफिरहिल्स नामक स्थान पर ग्लोरिया ने पबलिक्स सुपर मार्केट से लॉटरी का टिकट खरीदा था। अधिकारियों ने यहां के जैकपॉट के खेल के बीते 21 वर्षों के इतिहास की इससे सबसे बड़ी लॉटरी करार दिया है।
अमेरिका में 42 प्रांतों की सुपरमाकेर्ट और दूसरे सर्विस स्टेशनों पर इस जैकपॉट के टिकट मिलते हैं। हर टिकट की कीमत दो डॉलर होती है। ग्लोरिया ने एक बयान में कहा है कि वह अपने बेटे के साथ इस भारी भरकम रकम को बांटेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 10:38