अमेरिका में आईएफएस अधिकारी महापात्रा रिहा

अमेरिका में आईएफएस अधिकारी महापात्रा रिहा

न्यूयार्क : अमेरिका में अशोभनीय आचरण के आरोप में हिरासत में लिए गए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद महापात्रा को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एक महिला होटलकर्मी की शिकायत पर पेन्सेलवेनिया पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।

महापात्रा एक अगस्त को पेन्सेलवेनिया अदालत में प्रारंभिक सुनवाई के लिए उपस्थित होंगे।

सूत्रों के मुताबिक महापात्रा को शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया और वे शहर वापस आ गए। यहां उन्होंने सोमवार को भारत के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात की।

दूतावास के अधिकारी 24 जुलाई को पेन्सेलवेनिया के मतमोरास कस्बे में महापात्रा के गिरफ्तार होने के बाद से ही उनके साथ लगातार संपर्क में है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के दिन होटल की एक महिलाकर्मी ने आईएफएस अधिकारी पर ‘यौन उत्पीड़न’ का आरोप लगाया था। इसी होटल में महापात्रा रुके हुए थे। सूत्रों ने बताया कि महापात्रा ने कुछ भी गलत करने से इंकार किया है।

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर में आई भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 12:27

comments powered by Disqus