Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 22:12

वाशिंगटन: एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 6.5 लाख लोग हिन्दी बोलते हैं जबकि आठ लाख से ज्यादा लोग भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बोलते हैं ।
हालांकि अमेरिका में बोली जाने वाली शीर्ष 10 भाषाओं में एक भी भारतीय भाषा शामिल नहीं है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दशक में दक्षिण एशियाई भाषाओं का विकास दर काफी अच्छा रहा है ।
भाषा आधारित गणना की जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, ‘विशेष रूप से दक्षिण एशियाई भाषाओं में विकास दर उंचा रहा है। अन्य एशियाई भाषाओं, विशेष रूप से दक्षिण एशियाई भाषाओं, मलयाली, तेलगू और तमिल में 115 प्रतिशत की दर से विकास हुआ है जबकि हिन्दी का विकास 105 प्रतिशत की दर से हुआ है ।’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अन्य भारतीय भाषाओं जैसे पंजाबी, बंगाली और मराठी का विकास दर 86 प्रतिशत रहा । सबसे धीमी गति से विकास करने वाली दक्षिण एशियाई भाषाओं में गुजराती (52 प्रतिशत) और उर्दू (42 प्रतिशत) का स्थान रहा ।’ ‘अमेरिका में प्रयुक्त भाषाएं (2011) रिपोर्ट में घरों में अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाएं बोलने वाले लोगों की जानकारी एकत्र की गई है । गणना के मुताबिक, अमेरिका में 6,48,983 निवासी हिन्दी बोलते हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 22:12