Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 13:56
वाशिंगटन: अमेरिका के मिसौरी स्थित सेंट लुईस के एक कॉलेज में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रपट में बताया कि पुलिस के अनुसार घायलों में बंदूकधारी भी शामिल है, उसने खुद को गोली मारने से पहले स्कूल के एक अधिकारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घटना के बाद दोनों को सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:56