Last Updated: Monday, September 23, 2013, 13:11
न्यूयॉर्क : कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक सिख प्राध्यापक पर लोगों के एक समूह ने कथित रूप से हमला किया। ये लोग उन्हें ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कह कर पुकार रहे थे। पुलिस इस मामले की नस्ली हिंसा के तौर पर जांच कर रही है।
‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ के प्राध्यापक प्रभजोत सिंह शनिवार रात न्यूयार्क के निकट हर्लेम में टहल रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। प्रभजोत के मित्र एवं कोलंबिया विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे सिमरन जीत सिंह ने अपनी एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया कि एक बच्चे के पिता प्रभजोत पर कल सड़क पर ‘घातक हमला’ हुआ और उन्हें ‘खून से लथपथ’ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका जबड़ा टूटने की वजह से मुंह सूजा हुआ था।
एक वेबसाइट पर प्रकाशित पोस्ट ‘हेट हिट्स होम: वेन माई फ्रेंड बिकेम ए टार्गेट’ में जीत सिंह ने बताया कि इस युवा प्राध्यापक के कई दांत टूट चुके हैं और इस वजह से वह बोल भी नहीं पा रहे हैं। अस्पताल में प्रभजोत ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनकी लंबी दाढ़ी खींची और उन्हें ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कह कर पुकारते हुए उनकी पिटाई की। वह फुटपाथ पर गिर पड़े और उन लोगों ने उनके चेहरे और सिर पर कई बार घूंसे मारे।
केन्या की सेना यानी केडीएफ का कहना है कि इसने इमारत के ज्यादातर हिस्से को नियंत्रण में ले लिया है, और सोमवार को तीसरे दिन में पहुंच चुके इस अभियान को जल्द समाप्त करने के प्रयास कर रहे हैं। केडीएफ के प्रवक्ता साइरस ओगुना ने कहा कि ज्यादातर बंधकों को छुड़ा लिया गया है और केडीएफ ने इमारत के ज्यादातर हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है। हमें विश्वास है कि इमारत के अंदर 10 से अधिक बंधक मौजूद नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 13:11