Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 23:01
वाशिंगटन : अमेरिका में कम से कम छह भूमिगत परमाणु कचरा टैंकों से रेडियोधर्मी तत्वों का रिसाव हुआ है। इन टैंकों को पृथ्वी पर सबसे प्रदूषित परमाणु स्थल माना जाता है। हालांकि वाशिंगटन स्टेट के गवर्नर जे. इंसली ने कहा कि इस रिसाव से तत्काल या निकट भविष्य में किसी के स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा नहीं है।
गर्वनर ने कहा कि उन्होंने आज दोपहर वाशिंगटन में अमेरिकी ऊर्जा मंत्री चिहू से मुलाकात की और मंत्री ने गर्वनर से कहा कि उर्जा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हैनफोर्ड में छह टैंकों से रेडियोधर्मी तत्वों का रिसाव हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 23:01