Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 12:04
इस्लामाबाद : शेरी रहमान ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। जियो न्यूज द्वारा मंगलवार को प्रसारित खबरों के अनुसार, राजनीतिक नियुक्ति की वजह से तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान पीपुल पार्टी की नेता शेरी ने इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने अपना इस्तीफा कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो को सौंप दिया। पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहमान को 23 नवम्बर 2011 को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त किया गया था।
स्पष्टवादिता के लिए चर्चित रहमान ने एक गुप्त ज्ञापन के तहत हुसैन हक्कानी का स्थान लिया था, जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सरकार के सेना द्वारा तख्ता पलट किए जाने दावा किया गया था। रहमान ने सरकार की मीडिया नीति पर मतभेद की वजह से 2009 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का पद छोड़ दिया था।
इसके बाद उन्होंने ईसाई महिला आयशा बीबी को पैगम्बर मोहम्मद के कथित अपमान पर मृत्युदंड की सजा दिए जाने पर ईशनिंदा कानून में सुधार की कोशिश की थी। उन्हें पंजाब के गवर्नर सलमान तसीर और अल्पसंख्यक मामले के मंत्री शाहबाज भट्ट का समर्थन प्राप्त था तथा दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 12:04