अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय ने अपने यहां एक शीर्ष पद पर भारतीय अमेरिकी शिक्षाविद अंजनी ज

अमेरिका में भारतीय अंजनी जैन को अहम पद

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय ने अपने यहां एक शीर्ष पद पर भारतीय अमेरिकी शिक्षाविद अंजनी जैन को नियुक्त करने का ऐलान किया है।

जैन आगामी एक जुलाई से येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के लिए सीनियर एसोसिएट डीन के तौर पर काम करेंगे।

पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में कई पदों पर रहने के साथ-साथ जैन वहॉं 10 वषरें तक पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के वाइस डीन भी रहे।

स्कूल ने हाल ही में ‘मास्टर ऑफ एडवांस्ड मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम शुरु किया है और 21 प्रबंधन स्कूलों के सामूहिक प्रयास से शुरु किये गये ‘ग्लोबल नेटवर्क फॉर एडवास्ंड मैनेजमेंट’ में भी भाग लिया। यह कार्यक्रम वैश्विक बाजार के समक्ष बढ़ती समस्याओं को समझने के लिये किया गया था।

डीन एडवर्ड ए स्नाइडर ने कहा ‘अंजनी नये दायित्व से बहुत उत्साहित हैं और मुझे विश्वास है कि व्हार्टन स्कूल उनके अनुभवों और मार्गदर्शन से नित नई सफलतायें हासिल करेगा।’ पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के सीनियर एसोसिएट डीन के रूप में अंजनी प्रवेश से लेकर कॅरियर विकास और छात्रों तथा उनसे सम्बन्धित प्रशासनिक सेवाओं पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि पिछले 26 वर्ष के दौरान व्हार्टन स्कूल में उनका कॅरियर उत्कृष्ट और प्रभावित करने वाला रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 10:41

comments powered by Disqus