Last Updated: Friday, February 24, 2012, 13:08
वाशिंगटन : अटलांटा में एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब यह शख्स शाम के वक्त अपनी दुकान बंद कर रहा था। समाचार पत्र 'द अटलांटा जर्नल-कांस्टिट्यूशन' की रपट के अनुसार, बुधवार को सुहरिद दास (48) को रात 10 बजे के बाद बाना ग्रोसर इलाके में गोली मार दी गई।
अटलांटा पुलिस के प्रवक्ता किम जोंस ने कहा कि हमें दुकान का मालिक पेट में गोली लगने की वजह से तड़पता हुआ मिला। पीड़ित दास को तुरंत ग्रेडी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। जोंस ने बताया, 'प्रयत्क्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी उसे एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी।' जांचकर्ताओं का कहना है कि दास को स्पष्ट रूप से डैकती के इरादे से गोली मारी गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 18:38