Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 19:32

वाशिंगटन : चुनावी वर्ष में नीति परिवर्तन के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका में बच्चे के रूप में प्रवेश करने वाले प्रतिभाशाली युवा अवैध आव्रजकों की स्वदेश वापसी रोकी जाएगी और उन्हें कार्य वीजा दिए जाएंगे तथा वे राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं।
ओबामा की इस घोषणा की लैटिन नेताओं ने तारीफ की, जबकि रिपब्लिकनों ने रोष जताया और कहा कि यह कदम क्षमा दिए जाने के समान है।
ओबामा ने रोज गार्डन में आयोजित व्हाइट हाउस के मीडिया सम्मेलन में कहा, गृह सुरक्षा विभाग इन युवा लोगों की स्वदेश वापसी की आशंका को खत्म करने के लिए तत्काल और प्रभावी ढंग से कदम उठाने जा रहा है।
उन्होंने कहा, आने वाले कुछ महीनों में योग्य व्यक्ति, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं, वे स्वदेश वापसी की कार्यवाही से राहत पाने के लिए अस्थाई आग्रह और काम की अनुमति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ओबामा ने कहा कि उनके कार्यकारी आदेश के जरिए किए गए बदलाव आव्रजन नीति को अधिक निष्पक्ष, अधिक सक्षम और अधिक न्याय संगत बनाएंगे।
उन्होंने कहा, हम स्पष्ट करते हैं कि यह कोई क्षमादान नहीं है। यह किसी तरह की छूट नहीं है। यह नागरिकता का रास्ता नहीं है। यह कोई स्थाई निर्धारण नहीं है। यह अस्थाई है, कामचलाउ व्यवस्था है जो प्रतिभासंपन्न, देशभक्त युवा लोगों को राहत और उम्मीद प्रदान करते हुए हमारे संसाधनों पर हमारा ध्यान केंद्रित करता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:32