Last Updated: Monday, August 27, 2012, 23:39

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
प्रचार अभियान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का मुद्दा हावी है। इसके अलावा सुरक्षा और गर्भपात जैसे मुद्दे भी राजनीतिक बहस का हिस्सा हैं।
वाशिंगटन पोस्ट एवं एबीसी न्यूज के सर्वेक्षण के अनुसार रोमनी ने एक फीसदी की बढ़त बना ली है। वह 47 फीसदी जबकि ओबामा 46 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
करीब 10 फीसदी लोगों ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को विकट करार दिया है। सर्वेक्षण में शामिल 50 फीसदी से अधिक लोगों ने कहा कि अर्थव्यवस्था संभालने के मामले में रोमनी अपने प्रतिद्वंद्वी ओबामा से बेहतर साबित होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 23:39