Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 05:50
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि देश में विनिर्माण संबंधी रोजगार वापस लाने का अमेरिकियों के पास बड़ा अवसर है। ओबामा ने कहा कि वह उस तरह की नीतियों को वापस लाने के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे, जिनके कारण यह आर्थिक संकट पैदा हुआ है।
ओबामा ने मंगलवार रात कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र में दिए अपने स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण में कहा कि हमारे संघ के राज्य मजबूत हो रहे हैं, और हम पीछे मुड़कर देखने की सीमा से अब बहुत आगे निकल आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा ने कहा कि वह कार्रवाई के जरिए कांग्रेस में रिपब्लिकन के अवरोध का मुकाबला करेंगे।
कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य वालस्ट्रीट पर नजर रखने सम्बंधी सुधार को वापस लिए जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिस पर ओबामा ने 2010 में हस्ताक्षर कर उसे कानून में परिवर्तित कर दिया था। यह कानून 2007 में शुरू हुई मंदी और वित्तीय संकट की प्रतिक्रियास्वरूप अस्तित्व में आया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 13:21