Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 00:40

वाशिंगटन : इस सप्ताह के आरंभ में अपहृत 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव फिलाडेल्फिया टाउनशिप के एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला है।
फिलाडेल्फिया पुलिस अधिकारी ने कहा कि किंग ऑफ पर्सिया में शुक्रवार सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में बच्ची सानवी वेना का शव मिला। सोमवार को अज्ञात लोगों ने सानवी का अपहरण कर लिया था और उसकी दादी सत्यवती वेना (61) की हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने सानवी को सुरक्षित घर वापस लाने में मददगार सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी । अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में हमने एक पारिवारिक मित्र रघुनानीअन यानेदामुरी को गिरफ्तार किया है। उसने फिरौती की मांग की थी।
पुलिस ने कहा कि हमने इस व्यक्ति पर हत्या, अपहरण, डकैती, ठगी और चोरी के आरोप लगाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 00:40