Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 10:50
न्यूयार्क : आक्यूपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन के हजारों प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वेयर पर प्रदर्शन किया तथा 74 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये लोग कोरपोरेट घरानों की ‘लूट’ और वित्तीय उद्योग राहत पैकेज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने शहर के वित्तीय जिले से लेकर टाइम्स स्क्वेयर तक प्रदर्शन किया जिससे बेहद व्यस्त रहने वाले मैनहेटेन की सड़कों पर भारी यातायात जाम हो गया। महीने भर से चला आ रहा आक्यूपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन पूरे देश और दुनिया में फैल चुका है। एशिया और यूरोप में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन हो रहे हैं जिनकी शुरुआत न्यूयार्क से हुई थी। न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता पाल ब्राउने ने बताया कि सैंकड़ों प्रदर्शनकारी जूकोटी पार्टी से वाशिंगटन स्क्वेयर तक जा रहे थे कि उसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों का समूह वाशिंगटन स्क्वेयर से निकल कर सिटी बैंक की शाखा में घुस गया।
एक बयान में सिटी ग्रुप ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उसकी शाखा में घुस गए और अव्यवस्था पैदा कर दी। इन लोगों ने बार-बार कहे जाने के बावजूद वहां से जाने से इनकार कर दिया । इस पर बैंक कर्मचारियों को 911 नंबर की आपात सेवा बंद करनी पड़ी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 16:21