अमेरिका में शरीफ-मनमोहन की होगी मुलाकात!

अमेरिका में शरीफ-मनमोहन की होगी मुलाकात!

अमेरिका में शरीफ-मनमोहन की होगी मुलाकात!इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आगामी सितम्बर में न्यूयार्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक सम्मेलन के इतर मुलाकात कर सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कल संवाददाताओं को एक अनौपचारिक बातचीत में बताया कि आगामी सितम्बर में न्यूयार्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के वाषिर्क सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने आज अजीत के हवाले से कहा कि यह मुलाकात दोनों देशों के नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने का एक मौका प्रदान कर सकती है। उन्होंने गत सप्ताह ब्रुनेई में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ मुलाकात के बाद संकेत दिया था कि दोनों पक्ष मुलाकात तय करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो गत महीने शरीफ के पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं बीच होने वाली यह पहली बैठक होगी।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुलाकात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अजीज ने यह भी कहा कि कूटनीति का दूसरा रास्ता भी जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव शहरयार मोहम्मद खान को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है तथा यह धारणा सही नहीं है कि उनकी नयी दिल्ली यात्रा एक बार का कार्यक्रम है। अजीज ने यह भी कहा कि उनका देश भारत के साथ सामान्य व्यापारिक संबंधों के लिए तैयार है बशर्ते समान अवसर प्रदान करने को लेकर उसकी चिंताओं का समाधान किया जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कृषि लॉबी को उस सब्सिडी को लेकर चिंता है जो भारत अपने कृषकों को मुहैया करा रहा है क्योंकि इससे उनके उपज को अनुचित लाभ मिलता है। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा ही अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है और वह इस इंतजार में है कि भारत अपना वादा पूरा करे। उन्होंने भरोसा दिया कि पाकिस्तान भारत के साथ सामान्य संबंध बनाने को इच्छुक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 19:37

comments powered by Disqus