अमेरिका में सरबजीत मामले पर विरोध प्रदर्शन

अमेरिका में सरबजीत मामले पर विरोध प्रदर्शन

अमेरिका में सरबजीत मामले पर विरोध प्रदर्शनन्यूयार्क : इंडियन नेशनल ओवरसीज़ कांग्रेस (आईएनओसी) के सदस्यों ने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में हुई नृशंस हत्या के खिलाफ यहां पाकिस्तानी वाणिज्यदूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। आईएनओसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुद्ध प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब ढाई घंटे तक पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बैनर पकड़े हुए थे जिनपर लिखा था ‘‘पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए’’, ‘ सरबजीत के हत्यारों को सज़ा दो’’ और ‘‘ सरबजीत की हत्या, मानवता की हत्या’’।

सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरबजीत की हत्या के कारण दोनों देशों के बीच मित्रता को बढावा देने की प्रक्रिया पटरी से उतर गई है और पाकिस्तानी सरकार को जेल में बंद कैदी की उसकी ओर से प्रायोजित हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों भारतीय मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं और हम निर्दोष लोगों की सुरक्षा और उन्हें जल्द रिहा करने की मांग करते हैं। सिंह ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन का मामला संयुक्त राष्ट्र तक ले जाया जाना चाहिए।’’ पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत पर कुछ कैदियों ने बर्बर हमला किया था जिसमें गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण पिछले सप्ताह उनका निधन हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 14:04

comments powered by Disqus