Last Updated: Monday, October 29, 2012, 08:44

वॉशिंगटन: अमेरिका में सैंडी तूफान का कहर जारी है और अबतक इससे 66 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयार्क के निचले इलाकों से चार लाख लोगों को हटाया गया है।
कैरेबियाई भूभाग में सैंडी तूफान कम से कम 66 लोगों की जान ले चुका है। अनुमान है कि अब यह अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचेगा। अधिकारियों ने यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और कुछ भागों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर रोक के आदेश दे दिए हैं।
अमेरिका में सैंडी तूफान के कहर से परेशान लोगों की मदद सोशल नेटवर्क कर रहा है। ट्विटर पर कल सैंडी पर सर्वाधिक चर्चा हुई और उन जगहों के बारे में बताया गया जहां इसके पहुंचने की आशंका है। परेशान लोग इसके बारे में नयी खबर खोजते रहे और उन वेबसाइट्स के लिंक उन्होंने अपने परिचितों या संबंधियों को भेजे जिनमें इस तूफान से सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं।
चाहे समीपवर्ती आपात शिविर खोजना हो या मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले वैज्ञानिकों से सीधी बातचीत चैटिंग के जरिये करना हो या किसी आपात स्थिति की जानकारी देनी हो, सोशल मीडिया संकट के समय पर मददगार बन कर उभरा है।
गूगल ने एक नक्शा तैयार किया है जिसमें तूफान के रास्ते, समय, सुरक्षित स्थानों और आपात शिविरों के बारे में बताया गया है। नक्शे में तूफान संबंधी हलचल की जानकारी देने के लिए प्रभावित इलाकों में लगाए गए वेबकैम के बारे में बताया गया है। यू ट्यूब पर डाले गए वीडियो में विभिन्न स्थानों, समुद्र और बाढ़ की स्थिति बताई गई है। एक्यूवेदर डॉट कॉम वेबसाइट पर मौसम की जानकारी दी जाती है। इसने गूगल प्लस हैंगआउट नामक एक ग्रुप वीडियो तैयार किया है। इससे जुड़ कर नागरिक तूफान संबंधी सवाल पूछ सकते हैं जिनका जवाब मौसम विज्ञानी दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 08:44