Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 06:55
वाशिंगटन : अमेरिका में रह रहे एशियाई लोगों में चीनी अमेरिकी (38 लाख) और फिलीपीन के लोगों (34 लाख) के बाद भारतीय अमेरिकी लोगों की संख्या 32 लाख के साथ तीसरे नंबर पर है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा जारी किए गए वर्ष 2010 के आकड़ों के मुताबिक एशियाई अमेरिकी समुदाय पिछले एक दशक में सबसे तेजी से बढ़ता जातीय समुदाय बनकर उभरा है।
ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2000 के 28.14 करोड़ के मुकाबले वर्ष 2010 में अमेरिकी की कुल जनसंख्या बढ़कर 30 करोड़ 87 लाख हो गयी है । इसमें 9.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उसने कहा कि अमेरिका की कुल जनसंख्या के मुकाबले एशियाई जनसंख्या में चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई जो 43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ एक करोड़ दो लाख से बढ़कर एक करोड 47 लाख हो गई है। इसके फलस्वरूप एशियाई समुदाय अकेले या मिलाकर हवाई की कुल जनसंख्या का 57 प्रतिशत है।
इसके बाद कैलिफोर्निया का नंबर आता है जहां 15 प्रतिशत, उसके बाद न्यूजर्सी (नौ फीसदी), नेवादा (नौ प्रतिशत), वाशिंगटन (नौ प्रतिशत), और न्यूयार्क (आठ फीसदी) का नंबर आता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:26