Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 11:10
ह्यूस्टन : अमेरिका के मध्य ऐरिजोना में 19 दमकलकर्मियों की जान लेने वाली जंगल की आग अब चौगुने क्षेत्र में फैल गयी है और दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच तेजी से फैल रही आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हैं।
ऐरिजोना में लोग 19 दमकलकर्मियों के मारे जाने के शोक में डूबे हैं जो देश के पिछले 80 सालों के इतिहास की सबसे भीषण आग मानी जा रही है। मारे गए दमकलकर्मी 21 से 43 साल के थे। मारे गए सभी दमकलकर्मी पुरुष थे जो प्रेस्कोट की ‘ग्रेनाइट माउंटेन हॉटशॉट’ दमकल सेवा के कर्मचारी थे।
इससे पूर्व ऐसी भयानक आग लास ऐंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में 1933 में लगी थी जिसमें 25 दमकलकर्मी मारे गए थे। 9/11 के आतंकी हमले के बाद अग्निशमन कर्मचारियों के लिए यह सबसे बड़ी त्रासदी है। उस समय आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान न्यूयार्क दमकल विभाग के 343 सदस्य मारे गए थे।
अग्निशमन सेवा ‘हॉटशॉट’ के सदस्यों को बेहद दृढ़, मजबूत और भीषण आग से निपटने में सक्षम माना जाता है और ये लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हैं। इन नायकों के नाम और उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी कल जारी की गयी। उनके परिजन इस हादसे को लेकर शोकाकुल हैं। वाहनों के एक काफिले में इन 19 दमकलकर्मियों के शवों को फीनिक्स ले जाया गया जहां मैरिकोपा काउंटी मेडिकल जांचकर्ता शवों का पोस्टमार्टम करेंगे। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 दमकलकर्मियों को नायक बताते हुए घटना पर शोक जताया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 11:10