Last Updated: Monday, January 7, 2013, 14:29
वाशिंगटन : भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार को अमेरिकी विदेश नीति की अत्यंत सोच-विचार कर तैयार की गई नई पहलों में से एक करार देने वाले पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगल को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले रक्षा मंत्री के तौर पर नामांकित कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस से इस बारे में हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मीडिया की खबरों की मानें तो इस संबंध में सोमवार को घोषणा की जा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि ओबामा सीआईए के अगले निदेशक के नाम की भी घोषणा कर सकते हैं। अगर अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिल जाती है तो हेगल अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के तौर पर लियोन पेनेटा की जगह लेंगे।
नए रक्षा मंत्री को बजट में कटौती के साथ साथ अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की अहम भूमिका सुनिश्चित करने जैसी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में 66 वर्षीय हेगल राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं और दक्षिण एशिया की जमीनी हकीकत को अच्छी तरह समझते हैं।
वर्ष 1997 से 2009 तक नेब्रास्का से दो बार सीनेटर रह चुके हेगल सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्य थे, दक्षिण एशिया के उन्होंने कई दौरे किए और ऐतिहासिक भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार के पक्ष में उन्होंने मतदान भी किया था। हेगल अप्रैल 2006 में भारत आए थे। तब नयी दिल्ली में उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि मुझे लगता है कि शायद बीते 25 साल में विदेश नीति की यह सर्वाधिक सोच समझ कर की गई पहलों में से एक है। पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर मानते हैं कि भारत या पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते एक दूसरे की कीमत पर नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 14:29