Last Updated: Friday, March 22, 2013, 09:43

यरुशलम/रामाल्ला : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को इजरायल को चेतावनी दी कि वह एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है और साथ में यह भी कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र, संप्रभु फलस्तीन बनाने के लिये ‘गंभीर रूप से प्रतिबद्ध’ है।
यरुशलम में इजरायली लोगों को संबोधित एक भाषण में ओबामा ने इस यहूदी राष्ट्र से ‘फलस्तीनी लागों के आत्मनिर्णय एवं न्याय के अधिकार’ को स्वीकार करने की अपील की। ओबामा ने कहा कि खुद को उनकी जगह रख कर देखें, उनकी नजरों से विश्व को देखें। यह सही नहीं है कि फलस्तीन का एक बच्चा अपने देश में एक विदेशी सेना की मौजूदगी में रहे, जो हर दिन उसके अभिभावकों की गतिविधियों को नियंत्रित करती हो।
उन्होंने इजरायल और फलस्तीन से काफी लंबे समय से रुकी पड़ी शांति वार्ता फिर शुरू करने का आह्वान किया और वादा किया कि अमेरिका ‘अपनी भूमिका निभाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 09:43