Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:04
काबुल : अफगानिस्तान के फरार तालिबान कमांडर मुल्ला मोहम्मद उमर ने अमेरिका के साथ शांति वार्ता की पुष्टि की है। पिछले साल नवम्बर में अपने लड़ाकों को अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए कहने वाला मुल्ला उमर 2001 में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई के समय से ही फरार है।
'जियो न्यूज' के अनुसार, अमेरिका के समक्ष उसने गुवांटोनामो खाड़ी से अफगान कैदियों को रिहा करने और अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिकों की वापसी की मांगें रखी हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हालांकि गुवांटोनामो खाड़ी कारा से तालिबानी कैदियों को रिहा करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की जुलाई, 2011 की मध्य वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 के पहले छह माह में 1,462 अफगानी नागरिक मारे गए, जो वर्ष 2010 की समान अवधि में मारे गए लोगों की संख्या से 15 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल दिसम्बर मध्य में समाचार पत्र 'डॉन' ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कतर व जर्मनी में तालिबान के प्रतिनिधियों साथ वार्ता की खबर प्रकाशित की थी। अमेरिका ने कतर में तालिबान का राजनीतिक कार्यालय खोलने का भी समर्थन किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:34