Last Updated: Friday, July 13, 2012, 18:46
बीजिंग : चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अन्य देशों के साथ-साथ उसकी चिंताओं एवं हितों का सम्मान करे।
समाचार पत्र `चाइना डेली` के अनुसार, विदेश मंत्री यांग जियेची ने गुरुवार को कोलम्बिया में अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात के दौरान उम्मीद जताई कि अमेरिका उसके हितों एवं चिंताओं का सम्मान करेगा।
यांग ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिका और चीन के सम्बंध एक-दूसरे से जुड़े हैं, जहां दोनों देशों के बीच प्राय: आदान-प्रदान होता है।
यांग ने यह भी कहा कि चीन और अमेरिका को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी आपसी सहयोग के लिए परस्पर आदान-प्रदान सुनिश्चित करना चाहिए।
यांग और हिलेरी की मुलाकात कम्बोडिया की राजधानी पनोम पेन्ह में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 18:46