अमेरिका: 50% ने बॉबी जिंदल को माना राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिका: 50% ने बॉबी जिंदल को माना राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिका: 50% ने बॉबी जिंदल को माना राष्ट्रपति उम्मीदवारवाशिंगटन : वर्ष 2016 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे लुईसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गर्वनर बॉबी जिंदल को अपने गृहराज्य में पार्टी के भीतर आंतरिक सर्वेक्षण में 50 फीसदी स्वीकार्यता मिल गई है। रिपब्लिकन सर्वेक्षण के अनुसार, आंतरिक मतदान में जिंदल को लुईसियाना से 50 फीसदी की रेटिंग मिली।

पॉलिटिको न्यूज की वेबसाइट के अनुसार, पिछले सप्ताह कराए गए सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार 42 वर्षीय जिंदल के चिकित्सीय मदद को विस्तार न देने के विवादास्पद फैसले को 55 फीसदी समर्थन मिला जबकि 37 फीसदी ने इसका विरोध किया।

लुईसियाना के 62 फीसदी लोगों ने ओबामाकेयर का विरोध किया। 53 फीसदी ने इसका कड़ा विरोध किया और सिर्फ 33 फीसदी ने इस कानून का समर्थन किया। 80 फीसदी रिपब्लिकन चिकित्सीय मदद पर जिंदल की राय का समर्थन करते हैं। जनमत संग्रह के अनुसार, राष्ट्रपति ओबामा की स्वीकार्यता की दर राज्य में 37 फीसदी है। जिंदल की मुख्य परामर्श कंपनी ऑनमैसेजइंक पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 800 मतदाताओं के बीच सर्वेक्षण किया गया। इस जनमत संग्रह का संचालन नेशनल रिपब्लिकन सीनेटोरियल कमेटी के लिए किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 23:48

comments powered by Disqus