अमेरिका: MIT में गोलीबारी, पुलिस अफसर की हत्या -Gunfire, explosions after man kills MIT police officer in US

अमेरिका: MIT में गोलीबारी, पुलिस अफसर की हत्या

अमेरिका: MIT में गोलीबारी, पुलिस अफसर की हत्याबोस्टन: अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में गोलीबारी की एक घटना में एक कैंपस पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मैसाचुसेट्स प्रांतीय पुलिस और कैंब्रिज पुलिस गोलीबारी की जांच कर रही है ।

अधिकारियों के मुताबिक, अधिकारी को ढेर सारी गोलियां लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने कहा कि मामले में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है । संस्थान ने अपने छात्रों और संकाय सदस्यों को अगले नोटिस तक परिसर में ही रहने को कहा है । (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 12:28

comments powered by Disqus