Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 04:43
वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिणी कैलीफोर्निया में एक धार्मिक कॉलेज में एक पूर्व छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में भारतीय मूल की एक छात्रा भी शामिल है।
इस घटना में देविंदर कौर (19) बाल-बाल बच गई । उसके सीधे हाथ में गोली लगी है और वह ऑकलैंड के एक अस्पताल में भर्ती है। ऑकलैंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 43 वर्षीय गोह के रूप में हुई है जो कोरियाई मूल का अमेरिकी है। आइकस यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना के ज्यादातर पीड़ित छात्र हैं। यह यूनिवर्सिटी दक्षिणी कैलीफोर्निया के ऑकलैंड में स्थित एक छोटा सा ईसाई धार्मिक संस्थान है जिसमें नर्सिंग की पढ़ाई होती है।
ऑकलैंड ट्रिब्यून के अनुसार, कौर ने अपने परिवार को बताया कि कथित बंदूकधारी कई महीने से कक्षा से अनुपस्थित था। कल वह अचानक कालेज आया और सभी छात्रों से एक दीवार के सहारे लाइन में खड़े होने को कहा। कौर ने अपने रिश्तेदारों को बताया, ‘उसने (आरोपी) अपनी बंदूक लहराई और फिर छात्रों ने इधर-उधर दौड़ना शुरू कर दिया।’
अखबार के अनुसार, कौर के हाथ में गोली लगी जो उस समय नीचे गिरे अपने एक सहपाठी की मदद कर रही थी। गोली लगने पर वह बाहर की ओर दौड़ी और अपने भाई पाल सिंह को बुलाया। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घायल दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 10:55