Last Updated: Friday, March 15, 2013, 11:26

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि ईरान का लड़ाकू विमान अरब खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में गुप्त रूप से निगरानी कर रहे उसके निहत्थे ड्रोन विमान की तरफ बढ़ा था। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने बताया कि 12 मार्च को अरब खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र की नियमित निगरानी कर रहे उसके निहत्थे ड्रोन विमान एमक्यू-1 की तरफ ईरान का एक लड़ाकू विमान एफ-4 बढ़ा था।
उन्होंने बताया कि दोनों विमानों के बीच बहुत कम लगभग मात्र16 मील की दूरी रह गई थी। लिटल ने इसके साथ ही बताया कि मौखिक चेतावनी के बाद ईरानी विमान वहां से हट गया। हालांकि इसके बाद एमक्यू-1 के साथ के दो अमेरिकी विमान सारे समय अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में बने रहे।
लिटल ने कहा कि पिछले साल नवंबर में ईरानी लड़ाकू विमानों द्वारा निहत्थे ड्रोन विमान एमक्यू-1 पर हमले की घटना के बाद अमेरिका ने ईरान को बता दिया था कि क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति हमारी पुरानी प्रतिबद्धता के कारण हम इस अंतरराष्ट्रीय समूद्री क्षेत्र की नियमित निगरानी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें यह भी बता दिया है कि अपने सैनिकों और सैन्य संपत्ति की रक्षा करना हमारा अधिकार है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 11:26